South Delhi MCD JE & AE are involved in the corruption of UNAUTHORISED CONSTRUCTIONS in Sainik Farm Area of in connivance with Builder Mafia
Mission Corruption Free Delhi
इन दिनों एक ओर दिल्ली के मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में ED की हिरासत में जेल में बंद हैं, और दूसरी और दिल्ली नगर निगम के बिल्डिंग विभाग-2 के JE और AE Builder माफ़ियाओं से रिश्वतख़ोरी के ज़रिए काला धन जुटाने में वियस्थ है। दरअसल दक्षिणी दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में आने वाली एक अवैध कॉलोनी Sainik Farm में बीते 5 वर्षों में बड़े तौर पर अनाधिकृत निर्माण कार्य हुए हैं।
इन अनाधिकारिक निर्माण कार्यों को पूरा करने में MCD Building Department-2 के Junior Engineer, Assistant Engineer और Builder Mafia की अहम भूमिका रही है। जबकि माननीय Supreme Court एवं High Court के आदेशों द्वारा दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में किसी निर्माण कार्य की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
उसके बाद भी MCD Building Department के AE-JE इन अवैध निर्माण के कार्यों को रोकनें के बजाये बिल्डर माफिया को अनाधिकारिक निर्माण कार्य करने का बढ़ावा दे रहे हैं। और Builder Mafia के साथ मिलकर रिश्वतख़ोरी का अपना काला व्यापार जोरोशोरों से चला रहे हैं।
दिनाँक 04 April 2024 हमारे एरिया रिपोर्टर ने Sainik Farm के एक शिकायतकर्ता से मुलाक़ात करके उनसें इस Sainik Farm में MCD के विषय पर बात की तो शिकायतकर्ता ने बतलाया कि यदि यह अपनी आवाज़ उठाते हैं इन अनाधिकारिक निर्माण कार्यों के लिए और MCD में शिकायत देते हैं तो MCD JE और AE द्वारा शिकायतकर्ता को दिखाने के लिए अनाधिकारिक निर्माण की तोड़ने की कार्यवाही करके दिखावा किया जाता है।
और उन्होंने बतलाया कि यदि बिल्डर माफिया के अलावा कोई व्यक्ति निर्माण करते करता है, तो JE वहाँ पर अपने प्राईवेट कर्मचारी को निर्माण स्थल पर भेज कर बात करने की क़ोशिश करता है, और यदि निर्माण करने वाले व्यक्ति से कोई बात नहीं हो पाती है तो JE और AE प्रशासन द्वारा मिली पॉवर का दुरुपयोग करके निर्माण को रोकने के साथ-साथ उसके निर्माण स्थल पर तोड़फोड़ की कार्यवाही को भी अंजाम देते हैं। तोड़ाफोड़ी करने के बाद निर्माण करने वाला व्यक्ति परेशान होकर JE से लेनदेन की बात करके अपने निर्माण कार्य को दोबारा से शुरू कर देता है।
परन्तु JE और AE अनाधिकारिक निर्माण करने वाले बिल्डर या अन्य व्यक्ति से ख़ुद से बात नहीं करते हैं, निर्माण कार्य करने के लिए बात केवल इनका प्राईवेट एजेंट जिसका नाम Mr Vijay Kumar बताया है वही करता है।
साउथ दिल्ली में ये एक क्षेत्र नहीं है जहाँ पर JE और AE द्वारा Corruption का खेल खेला जा रहा है।
बीते कुछ महीनों में दिल्ली के अन्य क्षेत्रों से MCD के Building Department के तमाम Engineers को CBI और Anti Corruption Department द्वारा रिश्वत रक़म लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है और Arrest किया है।